ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

मैक्सविन पब्लिक स्कूल ने भी मनाया कृष्ण जन्माष्ठमी का त्यौहार बच्चों ने लिया खूब आनन्द

जहॉंगीरपुर। (जेवर न्यूज़) मैक्सविन पब्लिक स्कूल जहॉंगीरपुर में नन्हे मुन्ने बच्चों एवं स्कूल स्टाफ ने हर्षोल्लास से मनाया कृष्ण जन्माष्ठमी महोत्सव यहां शिक्षारत छात्र-छात्राओं ने राधा रानी और कन्हैया का स्वरूप धारण किया और बाल कृष्ण की लीलाओं का शानदार तरीके से प्रदर्शन कर मन मोह लिया।
मैक्सविन पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक योगेन्द्र सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल की अध्यापिकाओं ने अपना कीमती योगदान देते हुए स्कूल के छात्र-छात्राओं को भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का बहुत ही खूबसूरत अन्दाज में जानकारी देकर अवगत कराया साथ ही कृष्ण जन्म राक्षसों का संहार और कंश वध की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्कूल में कार्यक्रम करने का उददेश्य बच्चों में अपनी संस्कृति के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा उसके संरक्षण के प्रति प्रेरित करना है। प्रधानाचार्य खांनचन्द वर्मा ने कहा कि बच्चों में देश की संस्कृति और अपने पूर्वजों तथा देवी देवताओं के ज्ञान के उददेश्य के लिए ही इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वहीं बच्चों ने कृष्ण जन्माष्ठमी त्योहार पर श्री कृष्ण जी और राधा रानी के स्वरूप धारण कर उनकी बाल लीलाओं का शानदार प्रदर्शन किया। जन्माष्ठमी महोत्सव कार्यक्रम में प्रबन्धक योगेन्द्र सैनी प्रधानाचार्य खांनचन्द वर्मा प्रभात शर्मा रिंकू शर्मा प्रियंका शर्मा चरन सिंह भारती मनोहर सिंह जितेन्द्र सिंह सुमनलता कृष्णा शर्मा गौरव चौहान दीपक राजपूत सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button