शिक्षक संघ का चुनाव सम्पन्न हेमराज शर्मा ब्लाॅक अध्यक्ष तो रोदास सिंह बने ब्लाॅक मंत्री
उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठ: प्रवीण शर्मा
जेवर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी के नेतृत्व में विकास खंड जेवर के अध्यक्ष एवं मंत्री पद पर त्रिवार्षिक अधिवेशन निर्वाचन एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन साबौता जेवर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में किया गया। संगोष्ठी में चुनाव निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बलेराम नागर एवं सह निर्वाचन अधिकारी जिला संयुक्त मंत्री हेमंत कुमार खोदना की उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया अपने निर्धारित समयनुसार प्रातः 11ः00बजे से शुरू होकर 12:00 बजे तक चली।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक की जिला कार्यकारणी के नेतृत्व में आयोजित चुनाव प्रक्रिया के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए हेमराज शर्मा और ब्लॉक मंत्री पद लिए रोदास सिंह का एक-एक नामांकन पत्र दाखिल हो सका। उक्त नामांकन पत्रों की जाँच के बाद जिला कार्यकारणी ने हेमराज शर्मा को जेवर ब्लॉक अध्यक्ष एवं रोदास सिंह को ब्लॉक मंत्री पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। इस अवसर पर जिला कार्यकारणी का भी विस्तार करते हुए मुनीश चैधरी को जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। चुनाव में उपस्थित पदाधिकारियों एवं सम्मानित अध्यापकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों हेमराज शर्मा व रोदास सिंह का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत कर बधाई दीं। नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष हेमराज शर्मा व ब्लॉक मंत्री रोदास सिंह ने संयुक्त रूप से संघ में पूर्ण आस्था के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया। मण्डल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं मंत्री को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि संघ में निःस्वार्थ अध्यापकों की सेवा करने वाले साथियों की आवश्यकता है नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं मंत्री संघ में निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन है यह शिक्षकों के अधिकारों के लिए मजबूती से लड़ाई लड़ता रहा है। और आगे भी शिक्षकों के मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। शिक्षकों को अपने अधिकार व कर्तव्य के प्रति भी सजग रहना चाहिए। संगठन शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा के लिए ही बना है। जिलामंत्री गजन भाटी ने बताया कि जिला कार्यकारिणी के नेतृत्व एवं प्रचार प्रसार से कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। प्रत्येक विकास खण्ड में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराया जा रहे है।हमारे संघ का प्रत्येक पदाधिकारी शिक्षक हित में कार्य कर रहा है। इस अवसर पर मण्डलिक अध्यक्ष मेघराज भाटी संरक्षक अशोक शर्मा जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, जिला मंत्री गजन भाटी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्लेराम नागर, जिला संयुक्त मंत्री हेमंत कुमार खोदना जिला संगठन मंत्री शशि मिश्रा जिला उपाध्यक्ष दीवान सिंह जिला उपाध्यक्ष भगवत स्वरूप शर्मा जिला उपाध्यक्ष जगबीर भाटी जिला प्रचार मंत्री संजय शर्मा जिला संगठन मंत्री ठाकुर विनोद सिंह जिला प्रचार मंत्री अनिल चैधरी ब्लॉक अध्यक्ष बिसरख स्मिता सिंह ब्लॉक अध्यक्ष दनकौर सतीश पीलवान ब्लॉक मंत्री दनकौर रामकुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में जेवर ब्लॉक के सम्मानित अध्यापक उपस्थित रहे।