ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडास्पोर्ट्स

विशाल दंगल की आखिरी कुश्ती जीत दौहराया इतिहास कलुआ गुर्जर फिर बने नवरात्रि मेला के विनर

जेवर। नवरात्रि के उपलक्ष में जेवर श्री नवदुर्गे मंदिर प्रांगण में चल रहे मेला महोत्सव में हुए विशाल कुश्ती दंगल की आखरी एवं सबसे बड़ी एक लाख एक हजार की कुश्ती नोएडा के व नवरात्र मेला जेवर के विगत साल विजेता कलुआ गुर्जर और हरियाणा पलवल के गांव घोड़ी चांदहट निवासी युधिष्ठर के बीच हुई कुश्ती के दौरान युधिष्ठर पहलवान के चोटिल हो जाने के कारण कुश्ती को बीच में ही रोक दिया गया और आखिरी कुश्ती को पूरा कराने हेतु अन्य पहलवान से कलुआ गुर्जर पहलवान को लड़ाने की घोषणा की गई मगर किसी अन्य पहलवान के अखाड़े में नहीं आने पर कलुआ गुर्जर को विजयी घोषित कर दिया।
बता दें कि जेवर के श्री नवदुर्गे मंन्दिर प्रांगण में नवरात्रि के उपलक्ष में आयोजित मेला महोत्सव में विशाल कुश्ती दंगल की आखिरी कुश्ती गत साल विजेता नोएडा के कलुआ गुर्जर व घोड़ी चॉंदहट हरियाणा के युधिष्ठर के बीच कराई गई कुश्ती के दौरान युधिष्ठर पहलवान के चोट लग गई चोटिल होने पर वह हिम्मत हार गया और कुश्ती लड़ने को तैयार नहीं हुआ जिस कारण दंगल को रोक कर दंगल की आखिरी एक लाख एक हजार की कुश्ती के लिए कलुआ गुर्जर से अन्य पहलवान की कुश्ती कराने की घोषणा की गई मगर उक्त दंगल में कलुआ गुर्जर पहलवान से कुश्ती लड़ने के लिए दूसरा कोई पहलवान मेंदान में नहीं आ सका जिस कारण आयोजकों द्वारा आखिरी कुश्ती का इनाम एक लाख एक हजार रूपया व एक रेशमी सेला कलुआ गुर्जर को देकर सम्मानित करते हुए उन्हें जेवर नवरात्रि मेला का विनर घोषित कर दिया। इस दौरान विशाल कुश्ती दंगल के आयोजक राकेश अत्री पुष्पेन्द्र छौंकर मेला प्रबन्ध समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक महासचिव सुभाष चन्द गर्ग मंच संचालक कुलदीप पण्डित उपाध्यक्ष कौशलमणी तायल बैद्य अजयराज शर्मा उदयवीर चौधरी टिंकू बंसल हरिकिशन शर्मा शिवकुमार शर्मा शीशपाल गर्ग हिमांशू मंगला देवेश जैन उर्फ दीपू बहादुर शर्मा देवेश गोयल पत्रकार अशोक छौंकर एडवोकेट कपिल शर्मा अनिल शर्मा यतीश गोयल उपेन्द्र शर्मा उर्फ गब्बर चकरेश गुप्ता नितेश छौंकर सचिन बंसल सुनील शर्मा सहित काफी लोग मौजूद रहे।
पहलवान कलुआ गुर्जर ने किया सराहनीय कार्य
कुश्ती का विनर घोषित होने के बाद प्राप्त इनाम राशि से कुश्ती के दौरान चोटिल हुए प्रतिद्वुन्दि पहलवान युधिष्ठर को अपनी इनामी धनराशि 21 हजार रूपये देकर उसका हौंसला बढाया तो वहां मौजूद प्रबन्ध समिति के पदाधिकारियों एवं आयोजकों और दर्शकों ने कलुआ गुर्जर इस कार्य की सराहना करते हुए तालियां बजाकर उनका स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
पिछले साल की बादशाहत रही कायम
नोएडा के पहलवान कलुआ गुर्जर पिछले वर्ष श्री नव दुर्गे मंन्दिर प्रांगण में नवरात्रि पर्व के उपलक्ष में हुए मेला महोत्सव में आयोजित विशाल दंगल की एक लाख एक हजार की आखिरी कुश्ती लड़े थे। पिछले वर्ष भी वह अंतिम कुश्ती जीत कर विजयी हुए थे। इस बार भी वह आखिरी कुश्ती के लिए मेंदान में उतरे और जोड़ मिलने के बाद अपने प्रतिद्वन्दि हरियाणा के घोडी निवासी बद्री पहलवान को अपनी ताकत जौहर दिखा रहे थे तभी इसी दौरान उनका प्रतिद्वन्द्वि पहलवान चोटिल हो गया और हार मानते हुए कुश्ती लड़ने से मना कर दिया जिसके बाद प्रबन्ध समिति ने उनके मुकबले के लिए दंगल में आए अन्य पहलवानों को उनसे लड़ने के लिए आमंत्रित किया। जब कोई पहलवान उनके मुकाबले के लिए नहीं आया तो कलुआ गुर्जर को विशाल दंगल का विजेता घोषित कर दिया जिस वजह से इस बार के दंगल में भी कलुआ की पिछले साल की बादशाहत कायम रही।

Related Articles

Back to top button