ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

ऑफलाइन स्टाम्प बंद होने से स्टाम्प बेण्डरों को सता रही भुखमरी की आशंका

जेवर। तहसील मुख्यालय परिसर जेवर में तकरीबन 7-8 स्टाम्प बिक्रेता हैं जो दस-बीस रूपये वाले स्टाम्प बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। मगर अब विभाग द्वारा ऑफलाइन दिए जा रहे स्टाम्प पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं जिसकारण उन्हें भुखमरी की आशंका सताने लगी है। जेवर तहसील मुख्यालय परिसर स्थित यादराम मांगेराम मुकेश कुमार नरेश दलीप सिंह टेकचन्द हरीराज शर्मा आदि सहित करीब आधा दर्जन से अधिक स्टाम्प बेण्डरों का कहना है कि वह तहसील जेवर में ऑफलाइन दस-बीस रूपये वाले स्टाम्प बिक्री कर अपने परिवार की गुजर बसर कर रहे थे। मगर अब विभाग ने उन्हें ऑफलाइन स्टाम्प बेचने से मना करते हुए स्टाम्प देने पूरी तरह से बन्द कर दिए हैं। स्टाम्प बेण्डरों का कहना है कि विभाग द्वारा उनसे ऑनलाइन स्टाम्प बिक्री के लिए कहा जा रहा है वह छोटे स्टाम्प बेण्डर हैं ऑनलाइन ई-स्टाम्प बिक्री करने हेतु उनके पास उपकरण उपलब्ध नहीं हैं महंगाई का वक्त है वह अपने परिवार के जीवन यापन हेतु साधन जुटायें या ई-स्टाम्प बिक्री हेतु उपकरणों की व्यवस्था करें।
अधिवक्ताओं एवं आम लोगों ने भी उठाई तहसील के स्टाम्प बेण्डरों ऑनलाइन स्टाम्प देने की मांग
तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता धर्मेन्द्र कुमार एडवोकेट मनोज कुमार एडवोकेट विनोद कुमार एडवाकेट प्रमोद कुमार एडवोकेट श्रीपाल सिंह एडवोकेट भगवत स्वरूप एडवोकेट वीरेन्द्र सिंह एडवोकेट आदि अधिवक्ताओं एवं राहुल साबौता मुकेश डूढेरा उदयवीर सिंह डूढ़ेरा होशियार सिंह मंगरौली प्रमोद मंगरौली वीरेन्द्र सिंह झुप्पा जसराम सिंह कानीगढ़ी निवासी आदि लोगों ने जेवर तहसील स्थित स्टाम्प बेण्डरों को स्टाम्प दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि दस-बीस रूपये वाले स्टाम्प उक्त स्टाम्प बेण्डरों द्वारा ऑफलाइन आसानी से प्राप्त हो जाते थे ऑफलाइन स्टाम्प बन्द किए जाने से एक ओर स्टाम्प बेण्डरों का रोजगार खत्म हो रहा है तो दूसरी ओर लोगों को आसानी सुलभ होने वाले स्टाम्प नहीं मिलने से लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जेवर के स्टाम्प बेण्डरों के ऑफलाइन स्टाम्प दिलाकर रोजगार को बहाल किए जाने तथा लोगों को आसानी से प्राप्त होने वाली स्टाम्प व्यवस्था को पुनः चालु किए जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button