ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआर

चेयरमेंन नारायण माहेश्वरी ने नगर में ड़ेढ़ करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का किया शुभारम्भ

नगर वासियों ने ढ़ोल नगाड़े बजा व फूल मालाऐं पहना किया जोरदार स्वागत

जेवर। (जेवर न्यूज़) नगर पंचायत जेवर को शासन के राज्य वित्त आयोग एवं 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग 1.5 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का चेयरमेंन नारायण माहेश्वरी द्वारा शुभारंभ किया गया। इस दौरान उनके द्वारा वैना रोड़ स्थित प्राइमरी स्कूल का भी लोकार्पण किया गया जिसके बाद मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगो ने उनका ढ़ोल नगाड़े बजाते हुए फूल मालाएं पहना व पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया।
विकास कार्यों के शुभारम्भ के अवसर पर बोलते हुए नगर पंचायत चेयरमेंन नारायण माहेश्वरी ने कहा कि चुनाव के समय उन्होंने नगर की जनता से नगर में भरपूर विकास कार्य कराने का वादा किया था वह नगर के लोगों से किए अपने वादों को पूरा करने में जी-जान से जुटे हैं अभी उन्हें चेयरमेंन बने दो साल भी पूरे नहीं हुए हैं कि अब-तक वह नगर में तकरीबन बीस करोड़ की लागत से विकास कार्य करा चुके हैं। उनके कार्यकाल में अब-तक नगर क्षेत्र में करीब 190 सड़कों आदि का निर्माण कार्य कराया जा चुका है और जल्दी ही लगभग सौ और सड़कों का कार्य कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उनके द्वारा नगर पंचायत को शासन के राज्य वित आयोग व 15वें वित्त आयोग से प्राप्त करीब डेढ़ करोड़ की धनराशि की लागत से बनायी जाने वाली छः नई सड़कों का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि वह नगर की जनता के विश्वास पर पूरी तरह से खरा उतरने हेतु प्रयासरत हैं नगर क्षेत्र का विकास कराने में वह पीछे नहीं हटेगें। विकास कार्य शुभारम्भ लोकापर्ण के मौके पर शेर सिंह रामवीर सिंह जोशी पदम सिंह राजकुमार चौधरी, चॉकडात जी सहित लगभग हजारों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button