ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

आगामी 24 मार्च को जेवर अण्डरपास पर धूम-धाम से मनाया जायेगा भाकियू जन सेवा शक्ति का स्थापना दिवस

जेवर/जहॉंगीरपुर। आगामी 24 मार्च को भारतीय किसान यूनियन जन सेवा शक्ति जेवर स्थित यमुना एक्सप्रेसवे के अण्डरपास पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर संगठन का स्थापना दिवस मनायेगी उक्त जानकारी भाकियू जनसेवा शक्ति के मीडिया प्रभारी लाला गोपी चन्द अग्रवाल ने प्रेस रिलीज जारी कर दी है।
उन्होंने बताया कि आगामी 24 मार्च को भारतीय किसान यूनियन जन सेवा शक्ति का स्थापना दिवस है। संगठन द्वारा जिसको धूम-धाम मनाने की तैयारी की जा रही है। जिसका आयोजन एयरपोर्ट के समीप झाझर रोड़ जेवर स्थित अंडरपास पर किया जायेगा। स्थापना दिवस में सभी राज्यों से भारी तादात में हजारों किसान भाई व व्यापारियों मजदूरों सहित सभी वर्ग के लोगों के पहुॅंचने की सम्भावना है। संगठन द्वारा आयोजन को सफल बनाने के लिए संगठन से जुड़े पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की दस टीमें बनाई गयी हैं प्रत्येक टीम में पांच पांच लोगों को जोड़ा गया है। इन टीमों में शामिल सभी कार्यकर्ता अपनी अपनी गाड़ियों से क्षेत्र में घूमकर दौरा करेंगे और आगामी 24 मार्च को होने वाले संगठन के स्थापना दिवस का खूब जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसके अलावा संगठन के कार्यकर्ता शहर कस्बे व गांवों में पूरी लगन व मेहनत से दिन-रात एक कर उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए उक्त कार्यक्रम में जिले के हर विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेंगे किसानों से सम्बन्धित समस्याओं को मौके पर निस्तारित कराने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर संरक्षक मा0 कृष्णपाल सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमदत्त शर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी समय वीर सिंह फौजी राष्ट्रीय संयोजक जनेश्वर त्यागी वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष कुमार अग्रवाल राष्ट्रीय मुख्य महासचिव रमेश चंद्र राही खुर्जा राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती कमला देवी खुर्जा प्रचार प्रसार मंत्री राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व व्यापारी सुरक्षा फोरम अध्यक्ष मेरठ मंडल गोपीचंद अग्रवाल जहांगीरपुर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button