ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

ब्लॉक परिसर में राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चन्द शर्मा की उपस्थिति में आयोजित हुई भाकियू एकता की मासिक बैठक

बिजली विभाग को दी अन्दोलन करने की चेतावनी

जेवर। भारतीय किसान यूनियन एकता के कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लॉक परिसर जेवर में राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकुमचंद शर्मा की उपस्थिति और मास्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मेरठ मण्डल अध्यक्ष मा0 धर्मसिंह के संचालन में मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसका संचालन मेरठ मण्डल अध्यक्ष मा0 धर्मसिंह ने किया इस दौरान संगठन विस्तार किया गया।
ब्लॉक परिसर में राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चन्द शर्मा की उपस्थिति में आयोजित भारतीय किसान यूनियन एकता की मासिक बैठक में पूर्व में एस0डी0एम0 जेवर के सामने रखी गयीं किसानों की विभिन्न समस्याओं सहित बिजली विभाग द्वारा मनमाने ढ़ंग से क्षेत्र में की जा रही अघोषित कटौती जैसी प्रचण्ड समस्याओं पर गहनता से चर्चा की गई। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चन्द शर्मा की उपस्थिति में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए मेरठ मण्डल अध्यक्ष मा0 धर्मसिंह ने कहा कि बिजली विभाग के सिर पर जूॅं नहीं रेंग रही क्षेत्रीय जनता बिजली की कटौती से परेशान है वह मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं एक ओर बिजली भी नहीं दी जा रही दूसरी ओर बिल अनाप-सनाप भेजे जा रहे हैं उपभोक्ता बिजली के बिल दुरूस्त कराने जाते हैं तो बाबू टालमटोल करते हैं उनके बिलों को ठीक नहीं किया जाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि बिजली विभाग के कर्मचारी अपना रवईया सुधार लें अन्यथा भाकियू एकता बिजली विभाग के कर्मचारियों के विरूद्ध आन्दोलन करेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाकियू एकता अधिकारियों द्वारा मिले जवाबों पर चर्चा कर रण्नीति बना रही है रणनीति के तहत ही आन्दोलन किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि बैठक के दौरान संगठन का विस्तार करते हुए मास्टर प्रताप सिंह को भाकियू एकता का राष्ट्रीय संरक्षक व अनवर अल्वी को मेरठ मंडल संरक्षक एवं सूफी मुस्ताक को तहसील सचिव जेवर व हेमंत चौधरी को युवा जिला अध्यक्ष अलीगढ़ बनाया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर ठाकुर महेश सिंह सुनील सिंह भोला पहलवान वकील पहलवान नवाब सुखपाल नेताजी आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button