ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

जाफराबाद में विस्थापन को लेकर हुई जनसुनवाई में भी किसानों ने ठुकराई प्रशासन की बात

यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे जेवर रजवाहे के निकट जमीन दी जाये बने बात
जेवर। जेवर बांगर उर्फ जाफराबाद में प्रशासन द्वारा किसानों को यहां से अन्य स्थान पर बसाने को लेकर एक जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अगुवाई भारतीय किसान यूनियन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चन्द शर्मा जी के प्रतिनिधि संजीव शर्मा व प्रमोद शर्मा द्वारा की गई इस दौरान ग्रामीणों ने वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारियों के नाम एक मांग पत्र उपजिलाधिकारी दुर्गेश सिंह को सांेपा जिसमें सभी ग्रामवासियों ने एकमत होकर ग्राम चोरौली व अलावलपुर में बसने से साफ इनकार कर दिया। और मांग की कि प्रशासन उन्हें प्राधिकरण से यमुना एक्सप्रेसवे से जेवर बांगर रजवाहा की जेवर साइड वाली आबादी तथा यमुना एक्सप्रेसवे के बीच स्थित जमीन बसने के लिए दे और ग्राम जेवर बांगर की आबादी की जमीन को विस्थापन से मुक्त रखे अगर बहुत जरूरी हो तो बची हुई आबादी की खाली पड़ी शेष जमीन मॉडलपुर पर ही बसाया जाये। उन्हों कहा कि विस्थापन की दशा में घर व घेर के रकबे के बराबर ही घर के मुखिया को प्लाट दिया जाये तथा परिवार के प्रत्येक बालिग नाबालिग लड़का लड़की को भविष्य को ध्यान में रखते हुए कम से कम 100 वर्ग मीटर का प्लाट दिया जाये। इस मौके पर अनिल शर्मा नीरज शर्मा कैलाश चंद शर्मा अशोक मास्टर जी रामपाल सिंह मंतोली सिंह आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button