ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

जेवर के रामपुर बांगर व मेवला गोपालगढ़ स्थित अवैध कालोनाईजरों के भूखण्डों पर चले यमुना प्राधिकरण के बुलडोजर

तकरीबन तीन सौ करोड़ रूपये सम्पत्ति कराई भू-माफियाओं से कब्जा मुक्त

जेवर। शुक्रवार को यमुना विकास प्राधिकरण के ओएसडी शैलेन्द्र सिंह के नेत्त्व में अभियान के तहत जेवर के रामपुर बांगर रोड़ के गांव साहब नगर एवं मेवला गोपालगढ़ स्थित अवैध कोलोनाईजरों द्वारा की जा रही अवैध कालोनियों की प्लाटिंग को ध्वस्त कर तकरीबन तीन सौ करोड़ के करीब की सम्पत्ति को भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराने का दावा किया गया।
यमुना विकास प्राधिकरण के ओएसडी शैलेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जेवर क्षेत्र के रामपुर बांगर रोड़ स्थित गांव साहब नगर एवं गांव मेवला गोपालगढ़ स्थित मेंहदीपुर मार्ग पर अवैध कालोनाइजरों अवैध भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से कालोनी बनाकर प्लाटिंग की जा रही हैं भूमाफिया भोले-भाले लोगों को फंसाकर अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे हैं जिनकों यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा निरन्तर नोटिस भेजकर प्लाॅटिंग नहीं करने का अल्टीमेटम दिया जा रहा है मगर वह अवैध रूप से प्लाटिंग करने से बाज नहीं आ रहे हैं आज उनके खिलाफ अभियान चलाकर डेढ़ दर्जन के करीब बुलडोजरों से अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग को ध्वस्त कराकर भूमाफियाओं द्वारा कब्जाई गई लगभग तीन सौ करोड़ के करीब की सम्पत्ति को कब्जा मुक्त कराया गया है। उन्होंने कहा यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा कालोनाइजरों एवं भूमाफियाओं को अल्टीमेटम दिए जाने के बाद भी बार-बार प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है अगर अब आगे से किसी भूमाफिया या कालोनाइजर द्वारा खाली कराई गयीं जमीनों को फिर से कब्जाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाही अमल में लाई जायेगी। यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा भूमाफियाओं द्वारा काटी गई अवैध प्लाटिंग पर डेढ़ दर्जन के करीब बुल्डोजरों द्वारा की जा रही ध्वस्तीकरण कार्रवाही को देखने के लिए काफी संख्या में मौजूद लोगों ने वीडियोग्राफी की ध्वस्तीकरण काय्रवाही के दौरान भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल एवं तहसील राजस्व विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button