ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

अयोध्या धाम दर्शन कर वापस लौटा जेवर के वकीलों का जत्था, रचा इतिहास

जेवर। जेवर बार एसोसिएशन के अधिववक्ताओं का एक जत्था प्रभू श्रीराम चन्द्र जी के दर्शन करके अयोध्या धाम से वापस जेवर लोट आया है। जिसे लेकर अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल दिखाई पड़ रहा है। जेवर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर एसी डीलक्स बस द्वारा अयोध्या धाम की यात्रा कर प्रदेश में अनुठी पहल का इतिहास रच दिया है।
बताते चले कि जेवर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ठा0 सुदेश सिंह छौंकर के सौजन्य से अधिवक्ताओं का एक जत्था एसी बस द्वारा 15 मार्च को प्रभू श्रीराम के दर्शन करने के लिए जेवर से रवाना होकर लखनऊ बाराबंकी के रास्ते अयोध्या धाम पहुॅंचा। जहां सरयू घाट जाकर स्नान किया उसके बाद राम मन्दिर, हनुमानगढ़ी, दश्रथ महल, जानकी मन्दिर, सीता रसोई आदि धार्मिक स्थलों पर दर्शन कर धर्म लाभ उठाया। अयोध्या धाम जाने वाले जत्थे में प्रमुख रूप से जेवर बार एसोसिएशन के पांच बार अध्यक्ष रहे ठाकुर अनिल छौंकर एडवोकेट, पूर्व सचिव संजीव चैधरी व पवन अत्री सांस्कृतिक सचिव ठा0 ललित प्रताप सिंह भूतपूर्व अध्यक्ष मनोज जनमेदा संजीव गौड़ भूतपूर्व सचिव देवदत्त शर्मा व ललित शर्मा केशव स्क्वायर पांण्डेय सचिव मोहित शर्मा पवन चैधरी भुन्ना तेजवीर सिंह आगामी सचिव पद के सम्भावित प्रत्याशी चैधरी नवीन कुमार हेमन्त पाराशर मुकेश शर्मा सतीश शर्मा राम सिंह भाटी धनसिंह अनिल तंवर राजेश कुमार रजत शर्मा दिनेश छौंकर सहित करीब पचपन अधिवक्तागण शमिल रहे इस दौरान डीलक्स एसी बस में रागनी भजन कीर्तन में प्रमुख रूप से अधिवक्ता धन सिंह केशव पांण्डेय देवदत्त शर्मा रजत शर्मा सतीश शर्मा पवन अत्री आदि अधिवक्ता रामभक्ति में लीन हो गए। जिससे बस में सवार सभी अधिवक्ताओं में भारी जोश भर गया। जेवर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चै0 सुनील तालान ने अयोध्या धाम गए अधिवक्ताओं के जेवर वापस लौटने पर स्वागत करते हुए भारी खुशी का इजहार किया। उधर जेवर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में एक बार फिर दुबारा से अयोध्या धाम जाकर दर्शन करने के पांच बार अध्यक्ष रहे ठा0 अनिल छौंकर के नेतृत्व में जाने को लेकर चर्चाएं चलने लगीं हैं।

Related Articles

Back to top button