आस्थाग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडास्पोर्ट्स

श्री नव दुर्गे मंदिर मेला महोत्सव में आयोजित कबडडी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मोनू अलावलपुर ने बाजी मारी

जेवर। श्री दुर्गे मंदिर प्रांगण में नवरात्रि के उपलक्ष में चल रहे मेला महोत्सव में नगर चेयरमेंन पुत्र सौरभ माहेश्वरी के सौजन्य से आयोजित तीसरे दिन के बालिका कबडडी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मोनू अलावलपुर की टीम ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिद्वन्दि टीम को पराजित कर कबडडी टूर्नामेंन्ट के फाइनल मुकाबले में जीत का परचम लहराते हुए टूर्नामेंट के प्रथम इनाम पर कब्जा जमा लिया।
श्री दुर्गे मन्दिर परिसर में नवरात्रि के उपलक्ष में आयोजित 61वंे वार्षिक मेला महोत्सव प्रज्ञान पब्लिक स्कूल की देखरेख में चल रहे बालिका कबडडी टूर्नामेंट नगर चेयरमेंन पहलवान नारायण माहेश्वरी के पुत्र सौरभ माहेश्वरी के सौजन्य से आयोजित कराये गए तीसरे दिन के फाइनल कबडडी मुकाबला मोनू अलावलपुर और आईटीबीपी मेरठ की टीम के बीच कडा मुकाबला हुआ इस दौरान अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए मोनू अलावलपुर की टीम ने अपनी प्रतिद्वन्दि आईटीबीपी को जारदार टक्कर देते हुए पराजित कर बालिका कबडडी टूर्नामेंट के प्रथम इनाम पर कब्जा कर लिया। इसके अलावा श्री दुर्गे मन्दिर परिसर में नवरात्रि के उपलक्ष में चल रहे मेला महोत्सव के रामलीला के चैथे चरण में श्रीराम जी की शिक्षा पूतना वध तड़का वध धुनष यज्ञ लक्ष्मण परशुराम संवाद का आयोजन हुआ। इस मौके पर विशाल महिला कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल सौरभ गौरभ माहेश्वरी, पुत्र पहलवान नारायण माहेश्वरी चेयरमैन नगर पंचायत जेवर रहे। जिसके मुख्य अतिथि पंकज शर्मा (समृद्धि एसोसिएट से साबोता) विशिष्ट अतिथि रिंकू गोयल (बालाजी ट्रेडर्स) रहे, एवं संपूर्ण कबड्डी टूर्नामेंट के व्यवस्था डॉ0 हरीश शर्मा प्रबंधक प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर द्वारा की गई उक्त टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अंजली को एक साइकिल डॉ0 विशाल मलिक द्वारा दी गई टूर्नामेंट में मोनू अलावलपुर की टीम प्रथम और आईटीबीपी टीम द्वितीय तथा तृतीय टीम यशपाल मेरठ रही तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अंजली को एक साइकिल प्रदान की गई। इस अवसर पर सुरेंद्र कौशिक कुलदीप पंडित देवेश जैन दीपू यतीश गोयल देवेश गोयल विनोद मिश्रा गौरव शर्मा विजय वशिष्ठ बंटी सिंगल सोलडा वाले नरेंद्र गोयल खाद वाले सचिन अग्रवाल बृजमोहन शर्मा कपिल शर्मा ओमदत्त शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन उपेंद्र शर्मा गब्बर दीपक शर्मा प्रेस, यतीश गोयल विनोद मिश्रा शिशपाल गर्ग मंत्री सुभाष चन्द गर्ग पहलवान योगी शर्मा राहुल कौशिक पंकज शर्मा जयभगवान शर्मा छत्रपाल नेताजी यश गोयल राजेश शर्मा मनोज शर्मा विपिन शर्मा विकाश शर्मा सौरभ ठाकुर बादल गोयल विशाल शर्मा पंकज सवारिया हेमंत शर्मा महेश शर्मा दीपक शर्मा चकलेश गुप्ता रोहित तायल संदीप तायल नीतीश छौंकर विशाल शर्मा एडवोकेट महेश शर्मा संजय शर्मा सभासद संजीव बेनीवाल सभासद कुलदीप कश्यप सभासद सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button