तिरथली ईदगाह पर आयोजित राष्ट्रीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में उठी किसानों की समस्याऐं और फलैदा कट को टौल फ्री करने की मांग
रबूपुरा/जेवर। राष्ट्रीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरूवार को रबूपुरा क्षेत्र के गांव तिरथली में मासिक पंचायत का आयोजन हाजी महबूब अली की अध्यक्षता और जिला अध्यक्ष इकपाल सिंह के संचालन में किया गया। पंचायत में किसानों की विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए जल्द समाधान किए जाने की मांग उठाई।
तिरथली स्थित ईदगाह पर आयोजित राष्ट्रीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष इकपाल सिंह सिवाच ने कहा कि यमुना प्राधिकरण किसानों को परेशान न करे किसानों को शीघ्र 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा व 7 प्रतिशत आवासीय विकसित प्लाट दे तथा तिरथली फलैदा कट को टोल मुक्त कर गांव गांव पर पैरिफेरल रोड़ों का निर्माण कराये किसानों की बनी हुई आबादी को तोड़कर किसानों को परेशान न करें क्षेत्र के युवाओं को रोजगार दिलाया जाये। क्षेत्र में कोशल विकास केन्द्र स्थापित कराये जायें प्रत्योक गांव के अस्पतालों में आधार कार्ड बनाने की मशीनें लगवाई जायें तथा पंचायत घर बारात घर और सामूदायिक केन्द्रों का निर्माण कराया जाये विधवा वृद्धा एवं विकलांग पेशनें बहाल करायी जायें जिले के किसानों को डीएपी खाद व बीज की व्यवस्था कराई जाये उन्होंने कहा कि अगर किसानों की उक्त मांगों का उचित समय पर जल्दी निस्तारण नहीं किया गया तो राष्ट्रीय किसान यूनियन आगामी 6 अक्टूबर को तिरथली फलैदा कट पर महापंचायत करेगी। मासिक पंचायत को राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह उत्तर प्रदेश अध्यक्ष प्रधान शाहिद मंजूर ने भी सम्बोधित किया पंचायत में गजराज सिंह पप्पू शफीक खांन सोनू रंजीत कालीचरन अमीन खाॅं मेजर राशिद सूबेदार मेचना सिंह आदि सहित अनेकों किसान मौजूद रहे।