अवैध वसूली से गुस्साए गल्ला व्यापारियों ने मण्डी समिति के इंस्पेक्टर व एक कर्मचारी को बंधक बनाया
कई तरह के शुल्क के नाम पर इंस्पेक्टर कराते हैं वसूली लाइसेंस बनाने के नाम पर करते हैं एक लाख रूपये की डिमांण्ड
जेवर। अनाज मण्डी गल्ला व्यापारियों का गुस्सा उस समय भड़क उठा जबकि मण्डी समिति के इंस्पेक्टर ने एक व्यापारी से अपने कर्मचारी द्वारा अवैध रूप से पच्चीस सौ रूपये सुविधा शुल्क के रूप में वसूल करा लिए फिर क्या था गुस्साए व्यापारियों ने मण्डी समिति के इंस्पेक्टर नरेश कुमार व कर्मचारी राकेश को ही बंधक बना लिया और जोरदार नारेबाजी शुरू कर इंस्पेक्टर व उगाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे।
अनाज मण्डी गल्ला व्यापारी समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता कुलदीप पण्डित ने जानकारी देते हुए बताया कि मण्डी समिति के इंस्पेक्टर नरेश कुमार व कर्मचारी मनवीर व राकेश से प्रत्येक माह अनाज मण्डी गल्ला व्यापारियों से अवैध तरीके मण्डी एवं सेवा शुल्क के सहित अन्य शुल्क के नाम पर अवैध धन वसूली कराते हैं न देने पर व्यापारियों के खिलाफ झूंटी कार्यवाही कराने की धमकी देते हुए प्रत्येक माह 6 हजार से सात हजार रूपये तक की वसूली कराते हैं इतना ही अगर कोई व्यापारी नया मण्डी लाइसेंस बनवाता है तो इंस्पेक्टर साहब की तो बात ही कुछ अलग है वह एक लाख रूपये से कम की सुविधा शुल्क की डिमाण्ड ही नहीं करते वह बिना सुविधा शुल्क लिए व्यापारियों का कोई कार्य नहीं करते आज भी उन्होंने एक व्यापारी से 2500 रूपये सुविधा शुल्क वसूल की। इंस्पेक्टर व उनकी टीम से परेशान व्यापारियों ने इसकी शिकायत बीजेपी नेता मोनू गर्ग से की और आनन फानन में एकत्रित होकर नाराज गल्ला व्यापारियों ने मण्डी इंस्पेक्टर व कर्मचारी राकेश को बंधक बना लिया और दिए गए पैसे वापस लेते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दी। उक्त प्रकरण में मण्डी सचिव पंकज शर्मा का कहना है कि मण्डी इंस्पेक्टर नरेश द्वारा अवैध वसूली किए जाना उनके संज्ञान में आ गया कई व्यापारियों ने इस सम्बन्ध में जांच कराई जा रही है दोषी पाये गए तो मण्डी इंस्पेक्टर व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही कराई जायेगी। इस मौके पर मोनू गर्ग बन्टी सिंघल पुनीत गर्ग राजीव गर्ग विपिन बरूट मोनू कौषिक जैनेन्द्र जैन जयप्रकाष गुप्ता हिमांषू मंगला ललित गोयल राकेष माहेष्वरी प्रभात तायल राजीव गर्ग कुलदीव पंण्डित आदि सहित सैंकडों व्यापारी उपस्थित रहे।