जामा मस्जिद स्थित मकतब फैजुल कुरान में वार्षिक इनामाती कार्यक्रम आयोजित
जेवर। जामा मस्जिद जेवर स्थित मकतब फैजुल कुरआन में इनामाती नातिया कलाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान बच्चे बच्चियों द्वारा नात एवं नज़़्म का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उपस्थितजनों एवं गार्जियन्स का मन मोह लिया कार्यक्रम में पोजिशन लाने वाले बच्चे बच्चियों को मोमेन्ट व इनाम देकर उनकी हौंसला अफ्जाई की गयी।
जामा मस्जिद जेवर स्थित मकतब फैजुल कुरआन में आयोजित नातिया एवं नजम के कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को सुन बच्चों के गार्जियन्स एवं उपस्थित लोगों द्वारा काफी सराहना की गई। इस दौरान आरआर कालोनी स्थित मदरसा सदारूल उलूम सुब्हानिया के नाजिम मुफ्ती मौहम्मद हसन साहब ने कहा कि मकतब में ज्यादातर स्कूल से पढ़ने के बाद आने वाले बच्चों की है जिनका अधिकांश समय स्कूलों में गुजरता है स्कूल से छुटटी के बाद वह मकतब में मात्र एक पौन घण्टे के लिए पढ़ने आते हैं इसके बावजूद भी यहां के बच्चों द्वारा प्रस्तुत नातिया कलाम एवं नज्म कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है बच्चों ने अपनी प्रस्तुती पेश कर यह बता दिया है कि वह किसी भी भाषा या जबान की पढ़ाई करने में पीछे नहीं रहेगें। कार्यक्रम का संचालन इमाम ए खतीब जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती मौहम्मद नासिर ने किया। और कार्यक्रम का आगाज कारी मौहम्मद उमर साहब द्वारा बहुत ही खूबसूरत अंदाज में कलाम पाक पढ़कर किया गया। इस मौके पर मुफ्ती नदीम कुरैशी व मस्जिद इंतजामिया कमेटी के मुतवल्ली हाजी सईद फौजी आसमौहम्मद पूर्व सभासद चौधरी मौहम्मद मुस्तफा खॉं हाजी अल्लाह बख्श रिटायर पोस्टमेंन आसमौहम्मद कुरैशी अब्दुल अजी़ज मुल्ला जी हाजी नसीर कुरैशी नूरमौहम्मद मलिक मुस्ताक कुरैशी वसीम कुरैशी मौहम्मद खालिद अब्बासी साबिर सैफी दानिश कुरैशी अनवार खॉंन शौकीन पहलवान आदि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।