इंदिरा गॉंधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन ने मनाया गया 75वॉं गणतन्त्र दिवस
जेवर। कानीगढ़ी रोड़ स्थित इंदिरा गॉंधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन केन्द्र द्वारा 75वें गणतन्त्र दिवस 26 जनवरी राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया गया। और विभिन्न तरह के कार्यक्रम और देशभक्ति के गीत गाकर जोरदार नृत्यों एवं संगीत का प्रदर्शन किया गया।
कानीगढ़ी रोड़ स्थित इंदिरा गॉंधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन केन्द्र पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के मौके पर जानकारी देते हुए केन्द्र संचालक शिवराम भारद्वाज ने बताया कि देश को स्वतन्त्रा मिलने के बाद से 15 अगस्त को स्वतन्त्रा दिवस और 26 जनवरी को पूरा देश राष्ट्रीय पर्वो के रूप में मनाता आ रहा है 15 अगस्त वर्ष 1947 को देश स्वतन्त्रा प्राप्त हुई थी और 26 जनवर सन 1950 का देश को गणराज्य का दर्जा मिला था। उन्होंने बताया कि उनके संस्थान पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई जनहितकारी योजना कौशल विकास मिशन के माध्यम से प्रशिक्षण कार्य कराया जाता है।