किशोरपुर में घर के ऊपर से गुजर रही ग्यारह हजार की बिद्युत लाईन की चपेट में आने से गृहस्वामी की मौत, गॉंव में कोहराम मचा बिजली विभाग पर अनदेख किए जाने का आरोप
ग्यारह हजारा बिजली की लाईन को हटवाने हेतु विभाग से कई लिखित मौखिक शिकायतें की थी मृतक यूसुफ ने
जेवर। (जेवर न्यूज़) बृहस्पतिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे सम्पूर्ण गांव में उस समय कोहराम मच गया जबकि यूसुफ पुत्र अब्दुल्लाह नामक करीब 47 वर्षीय युवक की उसके मकान की छत से होकर गुजर रही ग्यारह हजार की बिजली की लाईन ने उसे अपनी ओर खींच लिया और उसकी जद में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई यूसुफ की बिजली पकड़ने से हुई मौत के कारण सम्पूर्ण ग्राम क्षेत्र में मातम सा छा गया अधिकांश ग्रामीणों का कहना है कि यूसुफ की मौत बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुई है बिजली विभाग के अधिकारियों को यूसुफ ने अपने मकान की छत से ग्यारह हजार की लाईन के तार हटवाने हेतु कई प्रार्थना पत्र दिए थे अगर समय रहते बिजली विभाग अधिकारियों ने तार हटवा लिए होते तो यूसुफ की मौत नहीं होती।
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को शाम करीब 5: 30 बजे यूसुफ पुत्र अब्दुल्लाह तकरीबन 47 वर्षीय युवक प्रतिदिन की तरह अपने मकान की छत पर गया था कि उसके मकान की छत से होकर गुजर रही ग्यारह हजार की विद्युत लाईन ने अचानक उसे अपनी ओर खींच लिया जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई बिजली के करण्ट से हुई युवक यूसुफ की मौत की सूचना सम्पूर्ण गांव में फैल गई जिससे उसके घर मौहल्ले में लोगों का तांता लग गया अधिकांश लोगों की जुबान पर एक ही सवाल था कि अगर समय रहते बिजली विभाग यूसुफ द्वारा दी गयीं तहरीरों पर अमल करता और बिजली की नगंी खुली ग्यारह हजारा लाईन को उतरवाकर केबिल लगवा देता तो शायद आज यूसुफ की बिजली के चपेट में आने से मौत नहीं होती सभी ग्राम व क्षेत्रीय लोगों ने बिजली विभाग से मृतक यूसुफ के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।