ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

गडढ़े मुक्त सड़क का सपना टायं-टायं फिस्स, वाहन दुघर्टनाओं में रोज़ चोटिल हो रहे लोग

जेवर। हाईटेक जनपद की हाईटेक होती जेवर तहसील के मुख्य मार्गाें हालत देखकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिया गया नारा गडढे़ मुक्त सड़को का सपना शायद टायं-टाय फिस्स होता दिखाई दे रहा है ऐसा भी नहीं है कि जेवर से अलीगढ़ जनपद की ओर जा रहे इस मुख्य मार्ग की हो रही इस दशा की सरकार के किसी नुमाइन्दे व प्रशासनिक अधिकारी या किसी जनप्रतिनिधि को जानकारी न हो और इस मार्ग से किसी का गुजर न होता हो वल्कि दुर्दशा होती सड़क के जस्ट सामने नोएडा के मा0 संासद का अपना निजि हास्पीटल भी यहां मौजूद है अगर वह चाहें तो आनन फानन में इस मार्ग की दशा को सुधरवा सकते हैं। बता दें कि इण्टर नेशनल हवाई अडडे के निर्माण के चलते हाईटेक होती हाईटेक जनपद की जेवर तहसील के राष्ट्रीय राजमार्गों की हालत इतनी खस्ता हो गई है कि एक गाड़ी दूसरी गाड़ी से बचाते समय पलटने जैसी स्थिति में पहुॅंच जाती है इन मार्गों पर भारी वाहनों के साथ साथ दोपहिया वाहनों के आवागमन और चलना फिरना काफी जोखिम भरा हो गया है इन मार्गों से आने जाने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर को जोड़ने वाले इन राष्ट्रीय राज मार्गाें पर अनेक वाहन तो रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं हालत इतनी खस्ता हो रही है कि इन मार्गों पर रहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। हालाकि तहसील होने के साथ वाह्य न्यायालय होने के कारण तहसील अधिकारियों के जनपद स्तरीय अधिकारियों के अलावा अनेक बड़े बड़े नेता आये दिन चक्कर लगाते रहते हैं। मगर इन मार्गों पर उन अधिकारियों और नेताओं की नज़रे इनायत नहीं होती यही कारण है कि हाईटेक होती तहसील जेवर के मुख्य राष्ट्रीय राजमार्गों दुर्दशा हो रही है शासन और प्रशासन सभी इन राष्ट्रीय राजमार्गों की ओर से आॅंखें बन्द कर एक दम मौन धारण किए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button