दा डिवाइन मदर इण्टरनेशनल स्कूल में शान से लहराया झण्डा
जेवर। खुर्जा जेवर रोड़ गांव नीमका शाहजहॉंपुर स्थित दा डिवाइन मदर इण्टरनेशनल स्कूल में भी 75वें गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष में स्कूल संचालक नवीन कुमार अत्री द्वारा ध्वजारोहण किया गया। और राष्ट्रीयगान व राष्ट्रीयगीत गाकर आजादी की लड़ाई में बलिदान हुए अमर शहीदों की गाथा पर प्रकाश डालकर याद किया गया।
दा डिवाइन मदर इण्टरनेशनल स्कूल में 75वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर संचालक नवीन अत्री के ध्वजारोहण किए जाने के बाद स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और देशभक्ति के गीत गाकर उपस्थितजनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधानचार्य गुंजन अत्री ने कहा कि 15 अगस्त सन 1947 को हमारा देश भारत आजाद हुआ था और 26 जनवरी सन 1950 ईसवी को संविधान देश का कानून लागू किया गया था। उन्होंने कहा कि सन 1950 से पूर्व इस देश में अंग्रेजों द्वारा बनाया गया कानून चलता था। इसी लिए 26 जनवरी को देशभर में राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस के रूप मनाया जाता है ध्वजारोहण कार्यक्रम में छात्र छात्राओं सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।