ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा
एक ही वार्ड से तीन बार नगर पंचायत सदस्य रहे सभासद उमेश तायल के निधन वार्डवासियों में शोक
जेवर। एक ही वार्ड से तीन बार नगर पंचायत के सदस्य रहे वार्ड सभासद उमेश चन्द तायल उर्फ मंत्री के लम्बी बीमारी के बाद हुए निधन पर उनके वार्ड वासियों सहित परिजनों में शोक की लहर है। वार्ड वासियों ने उनके निधन को कभी ने पूर्ण होने वाली कमी बताया है वह बुलन्दशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव बीछट के रहने वाले थे।
जानकारी के अनुसार मौहल्ला कानूनगोयान निवासी उमेश चन्द तायल उर्फ मंत्री मौहल्ला सराय नैन सिंह नगर पंचायत के वार्ड़ नम्बर 12 से लगातर तीन बार सभासद पद का चुनाव लड़े और तीनों बार चुनाव जीत कर नगर पंचायत के सभासद बन गए वह नगर में जुझारू और एक ईमानदार सभासद के रूप में जाने जाते रहेगे।