छोटे टोल प्लाजा जेवर कट पर आयोजित पंचायत में जाने से रोका, हाऊस अरेस्ट किए गए भाकियू एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चन्द शर्मा
जेवर। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन एकता द्वारा पूर्व घोषित पंचायत का आयोजन छोटा टोल सबोता कट पर किया गया इस दौरान पंचायत को रोकने की सूचना से सर्तक पुलिस बल ने भारतीय किसान यूनियन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंण्डित हुकम चन्द को पुलिस ने उनके गांव समसम नगर पहुॅंचकर उनके आव पर ही उन्हें हाऊस अरेस्ट कर लिया तथा पंचायत में जाने से रोक दिया उक्त जानकारी उनके प्रतिनिधि संजीव शर्मा ने दी।
भारतीय किसान यूनियन एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकम चन्द शर्मा के प्रतिनिधि संजीब शर्मा जानकारी देते हुए बताया कि किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं की पूर्व घोषित एक पंचायत छोटे प्लाजा जेवर कट पर आयोजित की गई जिसमें शामिल होने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष हुकुमचंद शर्मा सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत स्थल पर आ रहे थे कि उसी समय पुलिस को भनक लग गयी और उसी दौरान उनको सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ उनके आवास पर उन्हें हाऊस अरेस्ट कर नजरबंद कर दिया। और साथ ही पंचायत को आयोजित नहीं कर पोस्टपोण्ड करने के लिए कहा जिससे कि कार्यकर्ताओं में भारी रोष पनप उठा और पंचायत करने की जिद पर अड़ गए अंत में बिना राष्ट्रीय अध्यक्ष के ही सबोता कट पर पंचायत का आयोजन किया गया इस दौरानं उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह पंचायत स्थल पर पहुंचे जिनको जिला अध्यक्ष ठाकुर महेश सिंह के द्वारा किसानों की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन उनको दिया उन्होंने ज्ञापन में लिखीं समस्त समस्याओं का तुरंत हल कराये जाने का आश्वासन दिया पंचायत में मेरठ मण्डल अध्यक्ष मास्टर धर्म सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतप्रकाश शर्मा उर्फ बाबा प्रधान नत्थी शर्मा एवं नगर अध्यक्ष वकील पहलवान मीडिया प्रभारी डॉ0 अमित कुमार गुप्ता भोला पहलवान दीपक बघेल देवेंद्र सिंह मास्टर प्रताप सिंह आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।