कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जेवर के वार्डन रसोईया व शिक्षिकाओं के बीच घमासान
वार्डन व रसोईया पर तीन शिक्षिकाओं को पीटने व गले में फंदा डालकर जान से मारने का आरोप बीच बचाव करने वाली छात्राओं के साथ भी मारपीट किए जाने का मामला चर्चा में, पुलिस को दी तहरीर
जेवर। खुर्जा रोड़ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जेवर की वार्डन व रसोईया और शिक्षिकाओं के बीच छात्राओं से झाडू पोंछा चैका बासन कराने को लेकर मारपीट व गाली गलोंच से शुरू हुआ घमासान समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है जो नगर क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना है। बताया जाता है कि शनिवार को वार्डन एवं रसोईया ने मिलकर तीन शिक्षिकाओं के साथ मारपीट की और जान से मारने का प्रयास करते हुए उनके गले में फंदा डाल दिया इसी दौरान बीच बचाव करने आयीं छात्राओं को भी नहीं बख्शा उनके साथ भी मारपीट की गई शोरगुल और चीख पुकार की आवाज सुनकर बाउण्ड्री फांदकर पहुॅंचे कुछ लोगों ने बीच-बचाव कराया और मामला शान्त कराने का प्रयास किया तथा उक्त मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुॅंच गई दोनों पक्षों के साथ वार्ता कर उनके बयान दर्ज कर लिए बाद में पीड़ित शिक्षिकाओं ने रसोईया व वार्डन को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर देदी उसके बाद वार्डन व रसोईया भी अपनी शिकायत लेकर थाने पहुॅंच गयीं।
बता दें कि विगत दिवस पूर्व नगर के खुर्जा रोड़ निकट चैरोली मार्ग स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय जेवर उस समय प्रकाश में आया जबकि यहां की रसोईया व वार्डन द्वारा यहां शिक्षारत छात्राओं से झाडू-पोंछा लगवाया और चैका बासन कराया जिससे सम्बन्धित तस्वीर व वीडियो सोशल मीडिया पर वायर हो गई। इसी को लेकर यहां की वार्डन रसोईया और शिक्षिकाओं के बीच विवाद और गहरा गया। बताया जाता कि इसी के चलते शनिवार को पुनः वार्डन व रसोईया ने मिलकर तीन शिक्षिकाओं को लात घूंसों से जमकर मारा-पीटा और खूब गाली गलोंच की तथा जान से मारने की नियत से एक शिक्षिका के गले में दुपटटे का फंदा भी डाल दिया साथ ही बीच बचाव करने आयीं छात्राओं के साथ भी मारपीट की। जिसकी शिकायत पीड़िताओं ने वार्डन व रसोईया के खिलाफ कोतवली पुलिस को तहरीर देकर की तथा कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई।
क्या कहते हैं एबीएसए मौहम्मद राशिद खाॅंन
खण्ड शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) मोहम्मद राशिद खांन का कहना है कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जेवर में वार्डन व रसोईया और शिक्षिकाओं के मध्य चले रहा उक्त विवाद सभी वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आ चुका है। जांच की जा रही है जल्दी ही मामला निपटा दिया जायेगा जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।