महाराजा अग्रसेन सरस्वती इण्टर कालिज में हेड बॉय तथा हेड गर्ल के लिए चुनाव हुआ संपन्न
जहांगीरपुर। जहाॅंगीरपुर स्थित महाराजा अग्रसेन सरस्वती इण्टर कालिज में हेड बॉय तथा हेड गर्ल के लिए चुनाव का आयोजन किया गया इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ मतदान किया गया। मतदान करने के बाद सभी बच्चे बहुत ही प्रसन्न एवं उत्साहित दिखाई दिए हेड बॉय के लिए प्रत्याशी पुनीत कुमार और सनिराज तथा हेड गर्ल की प्रत्याशी महक रावत व् साक्षी चैधरी द्वारा अपना नामांकन किया। हेड बाॅय व हेड गर्ल के चुनाव के दौरान स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा और चुनाव सकुशल और निस्पक्ष कराने में बॉबी शर्मा छाया शर्मा पुष्पा प्रियंका व गौतम ने पीठासीन अधिकारी की भूमिका निभाई। वहीं विधालय के डायरेक्टर पवन छौंकर ने चुनाव पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को एक वोट डालने पावर के सम्बन्ध जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव लोकतंत्र के आवश्यक स्तम्भों में से एक है संविधान ने हमें इसी लोकतांत्रिक व्यवस्था के माध्यम से अपनी पसंद का प्रतिनिधि चुनने का अधिकार दिया है। इस दौरान विधालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अनुपम शर्मा ने भी चुनाव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यसक यानी 18 साल की आयु के युवा को किसी भी चुनाव में मतदान करने की छूट मतदान पहचान पत्र के माध्यम से दी जाती है। इस मोके पर अशोक कुमार पृथ्वी राज चैहान शिवकुमार राज राजेंद्र सिंह जयप्रकाश मनीष राणा रिया रावत शिवानी भाटी हिमानी शर्मा व् समस्त स्टाफ मौजूद रहा।