वकीलों की एकता से हुई नायव तहसीलदार की विदाई, जेवर बार के वकीलों ने जताया आभार
जेवर। ए0क्यू0 जिलानी एडवोकेट। तहसील जेवर की नायव तहसीलदार जेवर/रबूपुरा श्रीमति प्रीति बालियान को हटाने को लेकर वकीलों द्वारा किये गये धरना प्रदर्शन व वकीलों की एक जत्था बस में सवार होकर सूरजपुर जिलाधिकारी कार्यालय पहुॅंचा और वहां जिला बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर तथा कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के समर्थन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दूबे की सभागार कक्ष में वकीलों संग वार्ता व जेवर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की आठ सूत्रीय ज्ञापन में लिखे आरोपों को लकर आखिरकार नायव तहसीलदार जेवर की विदाई हो ही गई जिसे लेकर वकीलों में खासा उत्साह नज़र आ रहा है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दूबे ने कार्यालय आदेश जारी कर जनहित एवं कार्यहित को दृष्ठिगत रखते हुए श्रीमति प्रीति बालियान नायव तहसीलदार को अग्रिम आदेशों तक कलैक्ट्रट पर भूलेख अनुभाग से सम्बद्व कर दिया है। जिससे वकीलों में काफी उत्साह नज़र आ रहा है।
जेवर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील तालान पूर्व अध्यक्ष अनिल छौंकर वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र छौंकर हरशरण लाल एडवोकेट ने बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष सचिव का आभार जताया उधर जेवर बार अध्यक्ष सुनील तालान ने बताया कि अधिवक्ता द्वारा नायव तहसीलदार श्रीमती प्रीति बालियान के विरूद्ध धरना प्रदर्शन कराये जाने से क्षुब्ध होकर तहसील कर्मियों द्वारा अधिवक्ताओं पर दबाव बनाने के लिए अधिवक्ताओं को झूॅंटे मुकदमों में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगां उन्होंने बताया कि प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि आज समस्त अधिवक्ता न्याय कार्य से वृत रहे। और जेवर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं एक प्रतिनिधि मण्डल अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दूबे से मिला और घटना से अवगत कराया। प्रतिनिधि मण्डल में बार अध्यक्ष सुनील तालान पूर्व अध्यक्ष अनिल छौंकर पूर्व चर्चित सचिव पवन अत्री सचिव माहित शर्मा वरिष्ट अधिवक्ता शैलेन्द्र छौंकर हरचरण लाल शर्मा पवन भुन्ना एडवोकेट गौतमबुद्धनगर बार अध्यक्ष उमेश भाटी कलेक्ट्रेट बार अध्यक्ष जयपाल सिंह भाटी सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा उपजिलाधिकारी जेवर से अधिवक्ताओं की वार्ता कराकर समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया गया है।