सीएम साहब मेरे पति की धनराशि आखिर कब मिलेगी: विनीता सिंह
जेवर। विधि संवाददाता। ए0क्यू0 जिलानी एडवोकेट। बार एसोसिएशन जेवर के युवा अधिवक्ता की विधवा पत्नी विनीता सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए मांग की है कि उनके अधिवक्ता पति ठा0 विजय सिंह की मृत्यु को पूरे तीन वर्ष होने जा रहे हैं लेकिन अभी तक अधिवक्ता कल्याण निधि से मिलने वाली पांच लाख रूपए की धनराशि नहीं मिल सकी है।
गौरतलब है कि जेवर बार एसोसिएशन के युवा अधिवक्ता ठा0 विजय सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी गांव भोरा पोस्ट वैर बादशाहपुर तहसील सिकन्द्राबाद जिला बुलन्दशहर का दिनांक 18 जुलाई 2021 को आकस्मिक निधन हो गया था। मृतक युवा अधिवक्ता विजय सिंह के परिवार में पत्नी विनीता सिंह के अलावा दो पुत्र हर्षित सिंह, दियांश सिंह व एक पुत्री कुमारी वन्या सिंह हैं। जेवर बार एसोसिएशन से मृतक अधिवक्ता के परिवार ने आवेदन की औपवारिकताएं पूर्ण कर अधिवक्ता कल्याण निधि से मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि फाइल को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक परिषद इलाहाबाद में जमा करा दिया था लेकिन करीब तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी अधिवक्ता की मौत पर मिलने वाली पांच लाख रूपए की धनराशि का अभी तक न मिलना उत्तर प्रदेश राज्य विधिक परिषद इलाहाबाद पर सवाल खड़ा कर रहा है। इसे लेकर जेवर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में रोष पनप रहा है। हालांकि राज्य सरकार ने अधिवक्ता कल्याण निधि धनराशि 200 करोड से बढ़ाकर 500 करोड़ कर दी है। जेवर बार एसोसिएशन के नियमित सदस्य रहे मृतक अधिवक्ता की पत्नी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से अधिवक्ता कल्याण निधि से दी जाने वाली धनराशि को शीघ्र दिलाए जाने की मांग की है।