मैक्सविन पब्लिक स्कूल जहॉंगीरपुर में छात्राओं ने बांधी छात्रों की कलाई पर राखी हर्षोल्लास से मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार
जेवर/जहॉंगीरपुर। (जेवर न्यूज़) मैक्सविन पब्लिक स्कूल जहॉंगीरपुर में छात्राओं ने छात्रों एवं अध्यापकों की कलाई पर राखी बांधकर भाई बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया इस दौरान स्कूल की शिक्षिकाओं ने छात्राओं का सहयोग किया।
मैक्सविन पब्लिक स्कूल के डारेक्टर मेनेजर योगेन्द्र सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके स्कूल में आज भाई बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक माने जाने वाले पर्व रक्षाबन्धन के त्योहार पर भाई बहन के प्यार को और अधिक मजबूती को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर स्कूल की छात्राओं ने स्कूल में शिक्षारत छात्रों एवं अध्यापकों की कलाई पर राखी बांधी और उनकी दीर्घायु की कामना की जिससे इस त्यौहार का उत्साह और अधिक बढ़ गया जिससे छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल पैदा हो गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य खानचन्द वर्मा प्रभात शर्मा रिंकू शर्मा चरनसिंह भारती नीरज जादौन प्रियंका शर्मा शालू दीपक कृष्णा गौरव सीमा पूजा स्नेहलता पूनम सुमन ग्रीस जितेन्द्र मनोहर शिवकुमार राहुल वीना आदि स्टाफ का पूरा सहयोग रहा। स्कूल के स्टाफ व नगर क्षेत्र के लोगों स्कूल के प्रबन्धक योगेन्द्र सैनी व प्रधानाचार्य द्वारा रक्षाबंन्धन पर्व की शुभकामनाऐं दी गई।