आर0जे0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी रायपुर अलीगढ़ ने प्रतियोगिता का आयोजन कर मनाया विश्व फार्मेसी दिवस
टप्पल अलीगढ़। पलवल हरियाणा मार्ग स्टेट हाई-वे स्थित आर0जे0 कॉलिज ऑफ फार्मेसी रायपुर अलीगढ़ में बुद्धवार 25 सितम्बर 2024 को प्रतियोगितायें आयोजित कर विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज में शिक्षारत समस्त छात्र-छात्राओं ने सपथ ग्रहण की कि हम फार्मासिस्ट की शिक्षा हासिल कर समाज व देश की सेवा का कार्य करेंगे।
पलवल हरियाणा मार्ग स्टेट हाईवे स्थित अलीगढ़ जनपद के आर0जे0 कॉलिज ऑफ फार्मेसी रायपुर अलीगढ़ में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के मौके पर पोस्टर प्रेजेंटेशन, रंगोली प्रतियोगिता क्विज़ प्रतियोगिता आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं में यहां शिक्षारत सभी छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया लेकर अपनी प्रतिभा छटा बिखरते हुए उपस्थित स्टाफ एवं गार्जियन्स को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर संस्था आर0जे0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी के संस्थापक गिर्राज प्रधान फार्मेसी संकाय विभाग के अध्यक्ष उमाशंकर फार्मासिस्ट इवेंट ऑर्गेनाइजर लवकुश शर्मा इवेंट कॉर्डिनेटर सुखदेव सिंह तथा प्रशांत सारस्वत और आर0जे0 नर्सिंग के प्राचार्य आदित्य एवं आर0जे0 महाविद्यालय के प्राचार्य अमित एल0एल0बी0 के विभाग अध्यक्ष मनोज शर्मा सहित समस्त सम्मानित शिक्षकगण उपस्थित रहें।