ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआर

म्ंत्री जी ये बिद्युत कर्मचारी हैं या लुटेर इनसे शहर मथुरा के लोगों को बचा लो?

आकाशवाणी विद्युत उपकेंद्र के जे0ई0 व स्वामी घाट फीडर पर तैनात विद्युत कर्मचारी कर रहे उपभोक्ताओं का उत्पीड़न

मथुरा। एक ओर केन्द्र व उत्तर प्रदेश की सरकारें विद्युत उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली मुहैइया कराने और भ्रष्टाचारी विद्युत कर्मियों पर नकेल कसने का दम भर रही है तो वहीं दूसरी बिजली विभाग में तैनात विद्युत कर्मचारी हैं कि उन्हें सरकारी दाबे की परवाह ही नहीं है जिसका जीता जागता उद्धाहरण मथुरा शहर के विद्युत कर्मियों द्वारा उपभोक्ताओं को तरह तरह से प्रताड़ित कर बड़े स्तर पर अवैध धन वसूली करना है। बताया जाता है कि शहर में तैनात बिद्युत कर्मचारी उपभोक्ताओं पर दबाव बनाने के लिए गलत तरीके से वीडियों बना लेते हैं और फिर करने लगते हैं सुविधा शुल्क की डिमांड करने प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो जो उपभोक्ता उक्त विद्युत कर्मचारियों को सुविधा शुल्क नहीं देता है तो वह शुल्क नहीं देने वाले उपभोक्ताओं के साथ अभद्रता करने से भी गुरेज नहीं करते हैं। शहर के मौहल्ला हनुमान टीला स्वामी घाट द्वारिकाधीश मंदिर, घीया मण्डी आदि क्षेत्रांे के विद्युत उपभोक्ताओं ने उतर प्रदेश के बिजली मंत्री अरविंद शर्मा व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे शिकायती पत्र मे कहा है कि मथुरा आकाशवाणी विद्युत उपकेन्द पर तैनात जे0ई0 सत्येन्द कुमार मौर्या और स्वामी घाट फीडर पर कई वर्षों से तैनात विधुत कर्मी लाल बहादुर, व बालकिशन और नीरज कुमार, पूरन सिंह एक ही जाति के हैं वह सजातिय लोगों को लाभ पहुॅंचा रहे हैं। मगर अन्य जाति धर्म के उपभोक्तओं को काफी परेशान करते रहते हैं वह अन्य जाति के लोगों के विद्युत बिल जमा होने के बाद भी उनका विद्युत तार काटकर उनकी सप्लाई तक वाधित कर देते हैं। शहर के अधिकांश उपभोक्ताओं का कहना है कि इतना ही नहीं उक्त विद्युत कर्मचारी तार जोड़ने के नाम पर उपभोक्ताओं से ₹300/-से ₹800/-तक की डिमांड करते हैं, जो उपभोक्ता उनको रुपए नहीं देता वह उस उपभोक्ता का तार में कम से कम दो-तीन दिन का समय लगाते हैं बताया यह भी जाता है कि उक्त विद्युत कर्मचारी किसी भी उपभोक्ता का बिना पैसे लिए किसी उपभोक्ता का तार नहीं जोड़ते। उक्त कर्मचारी विद्युत चौकिंग के नाम पर आये दिन उपभोक्ताओं के घरों में घुस जाते हैं और महिलाओं से अभ्रदता करते हैं। इनका हौंसला इतना बढ़ गया है कि उक्त विद्युत कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों पर इतना रौब गालिब कर रखा है कि कोई भी उपभोक्ता इनके खिलाफ जुबान खोलने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाता है क्यौंकि जो भी उपभोक्ता उक्त विद्युत कर्मियों का विरोध करता है तो वह उस उपभोक्ता के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखवा देते हैं और एसटी एससी केस में फंसाने की धमकी देते हैं स्थानीय उपभोक्ताओं ने वरिष्ट अधिकारियों से उक्त भ्रष्ट विद्युत कर्मचारियों की उच्च स्तरीय जांच की कराकर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई है।

Related Articles

Back to top button