आर0जे0 महाविद्यालय की टीम ने सर्किल कबडडी टुर्नामेंट में पीसी बागला हाथरस की टीम को हराकर फहराई विजयी पताका
टप्पल अलीगढ़। आर0जे0 महाविद्यालय रायपुर अलीगढ़ में अन्र्त महाविद्यालय सर्कल कबड्डी (पुरूष) टूर्नामेंट का आयोजन कराया गया। टुर्नामेंट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि टप्पल थानाध्यक्ष शिशुपाल शर्मा व स्ववित्त पोषित महाविद्यालय संगठन राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ0 ब्रह्मजीत सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर अन्र्त महाविद्यालय सर्कल कबडडी टुर्नामेंन्ट प्रतियोगिता के विशिष्ठ अतिथि राम गोपाल शर्मा प्रधान व डी0सी0 शर्मा भी उपस्थित रहे।
ग्ुरूवार को आर0जे0 महाविद्यालय रायपुर अलीगढ़ में आयोजित अन्र्त महाविद्यालय सर्किल कबडडी टुर्नामेंट में एसबी काॅलेज अलीगढ़ पी0सी0 बागला काॅलेज हाथरस एवं आर0जे0 महाविद्यालय व आर0जे0 लाॅ कालिज की टीमों सहित चार महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। टुर्नामेंन्ट में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए आर0जे0 महाविद्यालय की टीम ने अपनी प्रतिद्वन्दि पी0सी बांगला काॅलेज हाथरस की टीम को पराजित करते हुए सर्किल कबडडी टुर्नामेंन्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं पीसी बांग्ला कॉलेज हाथरस की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए टुर्नामेन्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टुर्नामेन्ट के अन्त में प्रतियोगिता की प्रथम विजेता टीम को मुख्य अतिथि डा0 बृहमजीत सिंह अध्यक्ष (ैथ्ब्।) द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए पुरूस्कृत किया गया। इस दौरान सर्कल कबडडी टुर्नामेन्ट में आए अतिथियों का आर0जे0 ग्रुप के अध्यक्ष श्री गिर्राज सिंह व संस्थापक श्री जगमाल सिंह जी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। सर्कल कबडडी टुर्नामेन्ट प्रतियोगिता में डॉक्टर धर्मेंद्र चाहर राजकीय महाविद्यालय खैर व डॉ0 दुर्वेश एसबी कॉलेज अलीगढ़ ने चयनकर्ता की भूमिका निभाई। इस मौके पर आर0जे0 इण्टर काॅलेज के प्रबन्धक ओमपाल सिंह, धर्मवीर बैंसला रैना शर्मा प्रशान्त सारस्वत लवकुश शर्मा व आर0जे महाविद्यालय के प्राचार्य अमित अत्री मुख्य कोच नीलम अत्री कर्मवीर बैंसला सुखदेव राकेश दिनेश कुमार विकास आसमौहम्मद निकिता बैंसला ज्योति नम्रता लोरिता लयाल आदित्य शर्मा उमाशंकर सेन आदि सहित आर0जे0 महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा और जीत की बधाई देते हुए विजयी टीम के सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सर्कल कबडडी टुर्नामेंन्ट का संचालन मनोज शर्मा द्वारा किया गया।