बिहारी लाल इन्टर कालेज दनकौर में विद्यार्थियों से की जा रही अवैध धन वसूली, अभिभवकों में रोष
किसान एकता संघ ने उठाई दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग
दनकौर (jewar)। बिहारी लाल इण्टर कालिज दनकौर के अध्यापक एवं प्रशासकों द्वारा विद्यालय में शिक्षारत विद्यार्थियों से अवैध तरीके से की जा रही 1500 रुपये की अवैध धन वसूली से अभिभावकों में भारी रोष पनपता जा रहा है। जिसको लेकर किसान संगठन किसान एकता संघ और कालिज प्रशासन आमने सामने आ गए हैं। उक्त मामले की शिकायत किसान एकता संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक गौतमबुद्धनगर से कर विद्यालय द्वारा विभिन्न तरह के खर्चे बता कर की जा रही अवैध धन उगाही पर अंकुश लगाये जाने की मांग उठाई है।
दनकौर स्थित बिहारी लाल इण्टर कालिज द्वारा विद्यार्थियों से की जा रही अवैध धन वसूली की रोकथाम हेतु किसान एकता संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजे शिकायती पत्र में कहा कि आप जिले के शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी हैं आपकी नाक के नीचे दनकौर के बिहारी लाल इन्टर कालेज में विद्यार्थियों से जबरन अवैध धन उगाही का गोरखधन्धा जोर-सोर से किया जा रहा है। जिससे अभिभावकों में खासी नाराजगी है उनके द्वारा विरोध किए जाने के बावजूद भी स्कूल के अधिकारी मनमानी करने से बाज नही आ रहे हैं। उक्त मामला गरीब बच्चों के भविष्य से जुड़ा होने के कारण किसान एकता संघ अब इस अवैध उगाही के विरोध में खड़ा हो गया है किसान एकता संघ ने डीआईओएस गौतमबुद्धनगर से तुरंत इस अवैध उगाही को बंद कराने की मांग उठाते हुए चेतावनी भरे स्वर में कहा कि अगर जल्दी ही इस अवैध धन उगाही पर अंकुश नहीं लगाया गया तो किसान एकता संघ क्प्व्ै कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रर्दशन करने को मजबूर होगा और दनकौर बिहारी लाल इण्टर कालिज में बच्चों से अवैध धन उगाही कर रहे भ्रष्ट अधिकारियों के मुंह पर कालिख पोतने का कार्य करेंगा। किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने पुन: मांग उठाते हुए दनकौर बिहारी लाल इण्टर कालिज में बच्चों से की जा रही अवैध धन वसूली पर तुरन्त अंकुश लगाये जाने की मांग की।