ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

आगरा आर्मी कैंट ओपन चैलेंज बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन शिप में जेवर ब्लॉक के समीर मलखान ने बाजी मारी

आगरा आर्मी कैंट ओपन चैलेंज बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में जेवर ब्लॉक के निवासी समीर मलखान ने मारी बाजी.
30 अगस्त 2025 को आगरा आर्मी सेंट्रल ओपन चैलेंज बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश बॉडीबिल्डिंग अध्यक्ष महफूज आलम के नेतृत्व में यह ऐतिहासिक आयोजन हुआ, जिसमें जेवर के समीर मल्खान ने 75 से 80 किलो की कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर चैंपियन ऑफ चैंपियंस का खिताब भी अपने नाम किया.
’महफूज आलम उत्तर प्रदेश बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं, जिन्होंने प्रदेश में फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग को नई दिशा दी है. समीर ने न केवल अपने कैटेगरी में बल्कि पूरे चैंपियनशिप में चैंपियन ऑफ चैंपियंस बनकर साबित किया है कि कठिन परिश्रम और सच्ची लगन से हर सपना पूरा किया जा सकता है।

मैं सभी विजेताओं को बधाई देता हूँ और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को यह संदेश देना चाहता हूँ कि हार-जीत से बढ़कर फिटनेस और स्वास्थ्य का जुनून सबसे अहम है।

Related Articles

Back to top button