इस्टाग्राम पर चैंिटंग किए जाने से गुस्साए युवक ने बहन की सहेली के दोस्त पर की तमंचे से कई राउण्ड फायरिंग पीड़ित जान बचाकर भागा
आरोपी अरेस्ट तमंचा व कारतूश बरामद भेजा जेल
जहॉंगीरपुर/जेवर। कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कस्बा जहॉंगीरपुर में सोमवार को एक युवक ने तमन्चे एक अन्य युवक पर कई राउण्ड फायरिंग कर दी गनीमत रही कि युवक ने दौड़ लगाकर जान बचाई जिससे तमन्चे से निकली एक भी गोली पीड़ित को नहीं लगी। पीड़ित ने जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को दी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया तथा फायरिंग में प्रयुक्त तमंचा व कारतूश बरामद कर लिया।
जेवर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार 5 फरवरी को कोतवाली क्षेत्र के गांव पारौरी निवासी गोली चलाने वाले कपिल नामक युवक बहन की शादी थी शादी में शामिल होने के लिए उसकी बहन की कई सहेलियां आयी थीं। इसी दौरान उसकी बहन की एक सहेली का फोन खराब हो जाने की वजह से कॉल करने के लिए उसने आरोपी युवक कपिल का फोन ले लिया और कपिल के इस्टाग्राम अकाउन्ट से अपने जितेन्द्र नामक दोस्त को मेसेज कर दिया जिससे कपिल काफी नाराज हुआ और उसने जितेन्द्र को फोन पर जान से मारने की धमकी दे डाली। जिसके बाद जितेन्द्र भी गुस्से का इजहार करते हुए कपिल से काफी गाली गलौज कर दी जिससे गुस्साया कपिल तमन्चा लेकर कस्बा जहॉंगीरपुर जा पहुॅंचा और जितेन्द्र पर जानलेवा हमला करते हुए तमन्चे से कई राउण्ड फायर किए जितेन्द्र जान बचाकर भाग निकला जिससे उसे कोई गोली नहीं लगी और न कहीं चोट आई। जिसकी सूचना जितेन्द्र ने जहॉंगीरपुर कस्बा स्थित जेवर थाने की चौकी की पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुॅंच कर कपिल को गिरफ्तार कर लिया और उससे तमन्चा व एक कारतूश बरामद कर जेल भेज दिया।