मिलकर लड़ रहे हैं वकीलों के हित की लड़ाई
जेवर। जहॉं प्रदेश में अधिवक्ताओं पर आए दिन अत्याचार, जानलेवा हमले की घटनाएं निरन्तर बढ़ रही हैं वहीं जेवर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता वकीलों के हित में कार्य कराने व उनकी समस्याओं के समाधान कराने की अनुठी पहल कर रहे हैं। जिसे लेकर जेवर के अधिवक्ताओं में भारी जोश दिखाई दे रहा है। साथ ही बार के अधिवक्ताओं में एकता भी दिखाई देने लगी हैं।
बताते चलें कि जेवर बार एसोसिएशन के पांच बार अध्यक्ष रहे ठा0 अनिल छौंकर व पूर्व सचिव संजीव चौधरी व पवन अत्री की जोड़ी एवं उनके अन्य दर्जनों सहयोगी अधिवक्ताओं की टीम ने बार एसोसिएशन जेवर को बीते सत्र 2023-24 में किए गए अधिवक्ता हित के कार्यों को जनपद न्यायधीश अवनीश सक्सेना को मनमोहित कर अधिवक्ता बार हित में विभिन्न कार्य कराए। इसकी बानगी नवगठित जेवर बार एसोसिएशन के शपथग्रहण समारोह में आए जनपद न्यायधीश अवनीश सक्सेना जी यह कहकर अधिवक्ताओं में यह कहकर जोश भर दिया उन्होंने कहा था कि मैं जेवर बार एसोसिएशन का आगामी तीस चालीस वर्षों का भविष्य देख रहा हूॅं साथ ही उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा था कि जेवर में एक नहीं दो नहीं वल्कि यहां नो अलग अलग कोर्ट बैंच खोली जा सकती है जिसके लिए गम्भीरता से विचार किया जा रहा है उन्होंने हाई कोर्ट इलाहाबाद में भी जेवर न्यायालय को यमुना एक्सप्रेसवे के निकट भूमि चिन्हित कर न्यायालय भवन के निर्माण किए जाने को भी इशारे इशारे में बता दिया और कहा था कि जेवर बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के हित के लिए वह तनमन धन के साथ खड़े हैं।
गौरतलब है कि जेवर बार एसोसिएशन के पांच बार अध्यक्ष रहे ठा0 अनिल छौंकर अपने साथ पूर्व सचिवों संजीव चौ0 एडवोकेट व पवन अत्री एडवोकेट के अलावा पूर्व संयुक्त सचिव ए0क्यू0 जिलानी एडवोकेट के साथ जिला प्रशासनिक अधिकारियों एवं जिला जज महोदय से जेवर बार एसोसिएशन की समस्याओं को लेकर भाग दौड़ कर कार्य कराने हेतु पूरे वर्ष भर कार्यों को अंजाम देते रहे हैं जिनमें तहसील में चैम्बर विहीन नए अधिवक्ताओं को चैम्बरों का निर्माण कराना तथा वाह्य न्यायालय में अधिवक्ताओं के लिए 1900 वर्गगज भूमि का आवंटन कराना व इसके अलावा अधिवक्ताओं से दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को जेवर से हटाए जाना भी शामिल है। साथ ही हापुड़ में चले अधिवक्ताओं के धरना प्रदर्शन व महासम्मेलन में भी एकजुटता के साथ पहुॅंचकर जेवर बार एसोसिएशन ने मिशाल कायम की थी। वहीं अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े कददावर अधिवक्ता ठा0 दीपक छौंकर ने जेवर में हाईकोर्ट इलाहाबाद की बैंच जेवर में स्थापित किए जाने की जोरदार मांग उठाकर जेवर बार का ध्यान आकर्षित किया बकौल ठा0 अनिल छौंकर के युवा अधिवक्ताओं व बार हित में संघर्षरत रहने से भी जेवर बार एसोसिएशन को मजबूती मिली है। हालांकि वर्तमान बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुनील चौधरी व सचिव मोहित शर्मा सभी अधिवक्ताओं को एक साथ लेकर चल रहे हैं और वकीलों की समस्याओं के लिए भी सर्वकालीन उपस्थित रहते हैं। जिससे अधिवक्ताओं में एकजुटता देखने को मिल रही है। अधिवक्ताओं की एकता को देखकर अन्य वार संघों में भी जेवर बार एसोसिएशन की मिशाल दी जाने लगी है।