ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

जमीअत उलेमा-ए-हिन्द के कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न, तहसील स्तरीय कार्यकारणी गठित

जेवर। जमीअत उलेमा-ए-हिन्द के कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक का आयोजन जिला गौतमबुद्धनगर की तहसील जेवर की इकाइयां गठित कर क्षेत्रीय इकाइयों का चयन किया गया। बैठक के दौरान जमीत उलेमा-ए-हिन्द की तहसील जेवर को चार इकाइयों में विभाजित किया गया जिसमें शहर जेवर के साथ मेंहदीपुर आर-आर काॅलोनी एवं किशोरपुर को मिलाकर एक इकाई बनाई गयी जिसका हज़रत मौलाना गुलफाम साहब को सदर (अध्यक्ष) हाफिज अजहरउददीन को उपाध्यक्ष मौलाना परवेज़ को महासचिव मौलाना परवेज को उपसचिव मुफ्ती मुजाहिद को कोषाध्यक्ष मुफ्ती वसीम व मास्टर वारिस अली को उपकोषाध्यक्ष बनाया गया है। दूसरी इकाई में नगला जहांनु नगला हांडा व तिरथली को शामिल किया गया है जिसके अध्यक्ष हाफिज हामिद उपाध्यक्ष हाफिज यूसुफ महासचिव कारी नदीम उपसचिव कारी अब्दुल वकील कोषाध्यक्ष मौलाना दिलसाद को उपकोषाध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह इस्लाह-ए-मुआशरे का कनवेनर मौलाना जाकिर को मुन्तखिब किया गया है। दूसरी ओर तीसरी इकाई रबूपुरा मेंहदीपुर का अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद आसिफ व कारी नाजिम को उपाध्यक्ष मुफ्ती मुस्तकीम को महासचिव कारी जुल्फिकार को उपसचिव मौलाना रफी को कोषाध्यक्ष मुफ्ती अतीक को उपकोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं कारी सरफराज को इस्लाहे मुआशरे का संयोजक (कन्वेनर) सर्वसम्मति से चुना गया है। जमीअत उलेमा-ए-हिन्द के कार्यकर्ताओं की अगली बैठक आगामी 10 अगस्त को आरआर कॉलोनी में आयोजित की जाएगी जिसके बाद जेवर में आगामी 25 अगस्त को जमीअत उलेमा-ए-हिन्द जिला कन्वेनर चुना जाएगा।

Related Articles

Back to top button