निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परिसर में रन इवेंट प्रतियोगिता आयोजित
जेवर। (जेवर न्यूज़) जेवर क्षेत्र में बनाए जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तीसरी बार लगातार दपं रन 3.व का शानदार आयोजन किया गया एयरपोर्ट परिसर में आयोजित किए गए इस रन इवेंट में हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया प्रतियोगिता से पहले प्रतिभागियों को वार्म अप करने के लिए जुंबा डांस का आयोजन भी किया गया जो इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहता है।
एयरपोर्ट परिसर में आयोजित रन इवेंट (दौड़ प्रतियोगिता) एक कॉरपोरेट इवेंट थी जिसमें एयरपोर्ट से संबंधित तमाम एम्पलाइज के अलावा देश-विदेश से आए अनेकों प्रतिभागियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता को तीन भागों में बांटा गया जिसमें प्रतिभागियों ने 2 किलोमीटर 5 किलोमीटर और 10 किलोमीटर के ट्रैक पर दौड़ लगाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की भूमिका निभाई इस रन इवेंट (दौड़ प्रतियोगिता) के विजयी मेल फीमेल को दो कैटेगरी में रखा गया। जिसमें क्रमशः 2 किलोमीटर में पुखराज परमार और अनीता विवेक विजेता रहे और पांच किलोमीटर के रन इवेंट में देवेंद्र और शालू चैधरी अव्वल रहे। इसके अलावा 10 किलोमीटर दौड़ में एलिजाबेथ आरोंस और जवअपे वेयर ने अपने जौहर का प्रदर्शन करते हुए इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अपने नाम कर लिया। इसके अलावा दो अन्य पुरुस्कार लकी ड्रा के माध्यम से निकाले गए जिनकी विजेता मणिराज राठी और सुखविंदर चैधरी रहे यह रन प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह 7: 00 बजे आरंभ हुआ प्रतिभागियों को वार्म अप करने के लिए जुंबा डांस का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने खूब लुत्फ उठाया और भरपूर मनोरंजन किया। जेवर एयरपोर्ट के शानदार कार्यक्रम में क्रिफटोफ स्लेनमेंन अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे इस दपं 3.व नाम से जेवर एयरपोर्ट परिसर में आयोजित किए गए कार्यक्रम को आलोक दीक्षित मनीष शर्मा, देवेंद्र वर्मा और कुशल मेथी द्वारा बड़ी शानदार ढंग से मैनेज किया गया। वहीं पूरे इवेंट को डेकोरेट करने की जिम्मेदारी एडी इवेंट्स और गोयल प्रिंटर्स जेवर द्वारा निभाई गई। बता दें कि जेवर में बनाया जा रहा नोएडा इण्टरनेशनल एयरपोर्ट एशिया का नंबर वन एयरपोर्ट है जो आने वाले समय में उड़ान के लिए तैयार है वही एयरपोर्ट परिसर में एयरपोर्ट से संबंधित तमाम एम्पलाइज को लेकर विगत दिवस यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जो मनोरंजन के साथ-साथ ऊर्जा और उत्साह से भरपूर रहा।