ग्रेटर नोएडाजेवरदिल्ली एनसीआरनोएडा

चेतावनी-चेकिंग अभियान चला जेवर विद्युत विभाग टीम ने बिल बकायेदारों के कनेक्शन काटे, वसूला लाखों का जुर्माना

जेवर। विद्युत चोरी पर लगाम लगाने को लेकर विद्युत विभाग निरन्तर भरसक प्रयास कर रहा है जिसके मददेनज़र जेवर क्षेत्र में दोनांे उपखंड अधिकारियों एवं अवर अभियंताओं द्वारा नियमित विद्युत चेकिंग अभियान चलाकर चेकिंग की जा रही है साथ ही चेकिंग के दौरान विद्युत चोरी करने वाले लोगों (उपभोक्ताओं) के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है। विगत दिवस मुख्य अभियंता नोएडा क्षेत्र, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल नोएडा एवं अधिशासी अभियन्ता विविख जेवर अमित चैधरी के निर्देशानुसार लाईन हानियों को कम करने तथा बकाएदारों से वसूली हेतु विद्युत वितरण खण्ड जेवर के अन्तर्गत दोनांे उपखण्डों के अन्तर्गत विच्छेदन अभियान शनिवार को अवर अभियंता एवं उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया। जिसमें विद्युत उपखंड जेवर में उपखंड अधिकारी आदित्य शर्मा के नेतृत्व में 27 नग 30 लाख के बकाया विद्युत संयोजन का विच्छेदन किया गया तथा 13 नग निजी नलकूप बकाया विद्युत संयोजन का विच्छेदन किया गया साथ ही 2.06 लाख की राजस्व वसूली कैंप में की गई। विद्युत उपखंड अधिकारी विशाल जहांगीरपुर द्वारा 20 संयोजन का विच्छेदन किया गया एवं बकाया की 55 हजार की धनराशि जमा करवाई गई। उपखंड अधिकारी जेवर/जहांगीरपुर तथा अधिशासी अभियंता विद्युत खंड जेवर ने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह विद्युत चोरी न करें वैध संयोजन लेकर ही विद्युत का प्रयोग करें मीटर के साथ छेड़छाड़ तो बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए और ना ही केवल में मीटर से पहले कोई कट लगाकर दूसरी केबिल जोडें़ किसी अतिरिक्त केवल का विद्युत में प्रयोग नहीं करें अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button