तहसील में वकीलों ने मनाई होली जमकर उड़ाया रंग ए गुलाल
जेवर। (जेवर न्यूज़) तहसील में रंगों का त्यौहार होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया इस दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर गुलाल उडाया और होली के गीत गाते हुए खूब लुत्फ उठाया। इस दौरान संास्कृतिक सचिव ललित प्रताप सिंह होली के गाने की धुन पर जमकर थिरकते दिखाई दिए तो वहीं साथी अधिवक्ता पूर्व सचिव संजीब चौधरी व पवन अत्री एवं पूर्व अध्यक्ष अनिल छौंकर एडवोकेट व पूर्व अध्यक्ष सुदेश छौंकर एडवोकेट अनिल तंवर एडवोकेट रविन्द्र पाल सिंह एडवोकेट ठा0 पुष्पेन्द्र सिंह एडवोकेट भीम सिंह एडवोकेट राज कुमार एडवोकेट केशव स्क्वायर पाण्डेय एडवोकेट मोहित शर्मा एडवोकेट धनसिंह एडवोकेट ललित शर्मा एडवोकेट अनिल शर्मा एडवोकेट व राज कुमार शर्मा राकेश कुमार जूनियर एडवोकेट सहित काफी अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और होली की मुबारकबाद दी। इस दौरान बार एसोसिएशन जेवर के पूर्व अध्यक्ष ठा0 अनिल छौंकर एडवोकेट ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार होने के साथ साथ यह देश के मुख्य त्यौहारों में से एक है इसकी गिनती देश के बड़े त्यौहारों में की जाती है इस त्योहार को प्रेम मोहब्बत और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर अधिवक्ताओं सहित देश के लोगों को होली की मुबारकबाद दी।