सानिया नाज सैफी ने न्ळब् छम्ज् 2024 म्गंउ असिस्टेंट प्रोफेसर श्रत्थ् में किया टॉप
झाझर सैफी परिवार की एक बेटी ने फिर एक बार लहराया कामयाबी का परचम किया सैफी समाज का नाम रोशन
जेवर/झाझर। जनपद बुलन्दशहर के थाना ककोड़ के कस्बा झाझर निवासी खैर मौहम्मद सैफी की बेटी सानिया नाज सैफी ने न्ळब् छम्ज् श्रत्थ् ;श्रनदपवत त्मेमंतबी थ्मससवूेीपचद्ध व असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में 99.491 परसेंटाइल हासिल कर टॉप रेंक में अपना नाम दर्ज कराकर परिवार सहित पूरे सैफी समाज के अलावा कस्बा झाझर एवं सम्पूर्ण क्षेत्र का नाम रोशन किया है जिससे कस्बा झाझर के सैफी समाज में खुशी का माहौल है। सानिया नाज सैफी द्वारा यूजीसी नेट की परीक्षा क्वालीफाई करने पर क्षेत्रीय लोग उन्हें बधाई देने उनके घर पहुँच रहें हैं। सानिया नाज सैफी की इस कामयाबी से सानिया के पिता खैर मौहम्मद सैफी चाचा साबिर सैफी पूरा परिवार उनकी माता उनकी बहनें और भाई बहुत खुश नज़र आ रहे हैं। सानिया ने यूजीसी की नेट परीक्षा में हासिल की अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पापा खैर मौहम्मद सैफी सहित परिवार को दिया है उनका कहना है कि न्ळब् छम्ज् ;श्रनदपवत त्मेमंतबी थ्मससवूेीपचद्ध व असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा की पूरी तैयारी में मेरे परिवार का मुझे बहुत स्पोर्ट रहा जिसके लिए में अपने परिवार के सभी मेंम्बर्स का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हॅंू और आगे भी इसी तरह सपोर्ट करते रहने की उम्मीद रखती हूॅं।