माननीय मुख्यमंत्री जी: दबंग से मेरी बाईक दिला दो
जेवर। सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर एक समाजसेवी व पत्रकार ने गांव के ही एक दबंग व्यक्ति से बाइक दिलवाने की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि वह गांव के एक व्यक्ति के मिलकर अपने घर से वापस लोट रहा था कि रास्ते में गांव के ही एक दबंग व्यक्ति ने उसे रोक लिया और उससे यह कहते हुए बाइक छीन ली कि तुझ पर मेरे एक हजार रूपये हैं। पीड़ित एक हजार रूपये लेकर उक्त दबंग व्यक्ति के घर गया तो उसने पीड़ित को भगा दिया और कहा कि वह तुझे बाइक नहीं देगा इसका रिक्सा बनायेगा।
सूबे के मुख्यमंत्री को भेजे प्रार्थना पत्र में गांव चौरोली निवासी पीड़ित समाजसेवी व पत्रकार देवेन्द्र सिंह ने कहा कि करीब एक माह पूर्व की बात है कि वह गॉंव निवासी नानक चन्द शर्मा नामक एक व्यक्ति के घर किसी कार्य से मिलने गया था। वह उनसे मिलकर अपने घर वापस आ रहा था कि रास्ते में उसे पप्पू पुत्र हरवंश नामक एक दबंग व्यक्ति मिला उसने यह कहते हुए उसकी बाइक सं0-यू0पी0 16 बी0डी0 4364 को छीन लिया और कहा कि तुझ पर मेरे एक हजार रूपये हैं। उसने उक्त दबंग व्यक्ति से कहा कि वह उसकी बाइक देदे और मुझ पर तेरे पैसे हैं या नहीं एक हजार रूपये ले-ले काफी मन्नतें करने के बाद भी वह नहीं माना और धौंस देने लगा कि में तेरी बाइक का रिक्सा बनाकर चलाऊंगा। वह उस समय तो उसकी बात का मजाक समझ रहा था। पीड़ित उक्त दबंग व्यक्ति से कई बार बाइक देने की गुहार लगा चुका है मगर उसका पीड़ित की बाइक देने का कोई इरादा दिखाई नहीं दिखाई दे रहा है और अर्नगल बाते पैदा कर रहा है पीड़ित देवेन्द्र ने उक्त दबंग व्यक्ति पप्पू पुत्र हरवंश उर्फ कारे बाबा के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग करते हुए बाइक वापस दिलाने जाने की मांग की है।